चीन के वुहान शहर से शुर हुए कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया मे जारी हैं। कोरोना वायरस ने अब तक 100 से भी ज्यादा देशो को अपनी चपेट मे ले लिया हैं। पूरी दुनिया मे अब तक कोरोना वायरस से मरीजों की मौत का आंकड़ा 4600 के पार हो चुका हैं। हमारे भारत मे आंकड़ों के मुताबिक लगभग 85 मरीज है जिनमे से 3 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

Third party image reference
कोरोना वायरस और आम सर्दी-जुकाम मे फर्क करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आम सर्दी जुकाम और कोरोना वायरस मे गले में खराश का होना, सूखी खांसी और बुखार आना आदि लक्षण मिलते-जुलते हैं।

Copyright Holder: nice motivational lines
कोरोना की जांच के आप 10 सेकंड तक अपनी सांस रूके यदि आपको खांसी आती है तो आपको कोरोना वायरस हो सकता हैं।

Third party image reference
WHO की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बुखार, सूखी खांसी, थकान, थूक बनना, सांस की तकलीफ, गले में खराश, सिरदर्द, लकवा या गठिया, ठंड लगना, मिचली या उल्टी, बंद नाक, दस्त, खांसी में खून आना कोरोना वायरस के अन्य लक्षण हैं।

Third party image reference
कोरोना वायरस के लक्षण 2 से 10 दिनो के बीच दिखने शुरू होते हैं। इसके लक्षण देरी से दिखने की वजह से लोग बाहर से बीमार नही लगते। गले मे खराश होना कोरोना वायरस का एक लक्षण हो सकता हैं। लेकिन इसके साथ छाती में बलगम, जकड़न या भारीपन के साथ खांसी आ रही है तो ये पक्का कोरोना वायरस के लक्षण हैं।